1 Chronicles 6 (BOHCV)
1 लेवी के पुत्र:गेरशोन, कोहाथ और मेरारी. 2 कोहाथ के पुत्र:अमराम, इज़हार, हेब्रोन और उज्ज़िएल. 3 अमराम की संतान:अहरोन, मोशेह और मिरियम.अहरोन के पुत्र:नादाब, अबीहू, एलिएज़र और इथामार. 4 एलिएज़र पिता था फिनिहास का,फिनिहास अबीशुआ का, 5 अबीशुआ बुक्की का,बुक्की उज्जी का, 6 उज्जी ज़ेराइयाह का,ज़ेराइयाह मेराइओथ का, 7 मेराइओथ अमरियाह का,अमरियाह अहीतूब का, 8 अहीतूब सादोक कासादोक अहीमाज़ का, 9 अहीमाज़ अज़रियाह का,अज़रियाह योहानन का, 10 योहानन अज़रियाह का पिता था.यह वही अज़रियाह था, जिसने येरूशलेम में शलोमोन द्वारा बनाए गए भवन में पौरोहितिक सेवा की थी. 11 अज़रियाह अमरियाह का,अमरियाह अहीतूब का, 12 अहीतूब सादोक का,सादोक शल्लूम का, 13 शल्लूम हिलकियाह का,हिलकियाह अज़रियाह का, 14 अज़रियाह सेराइयाह का,सेराइयाह यहोत्सादाक का, 15 जब याहवेह ने नबूकदनेज्ज़र द्वारा यहूदिया और येरूशलेम को बंधुआई में भेजा, तब यहोत्सादाक भी बंधुआई में ले जाया गया: 16 लेवी के पुत्र:गेरशोम, कोहाथ और मेरारी. 17 गेरशोम के पुत्रों के ये नाम है:लिबनी और शिमेई. 18 कोहाथ के पुत्र:अमराम, इज़हार, हेब्रोन और उज्ज़िएल. 19 मेरारी के पुत्र:माहली और मूशी. पिताओं के आधार पर लेवी वंशजों के कुल इस प्रकार है: 20 गेरशोम के कुल:उसका पुत्र लिबनी, उसका पुत्र याहाथ,उसका पुत्र ज़िम्माह, 21 उसका पुत्र योआह,उसका पुत्र इद्दो, उसका पुत्र ज़ेराह,उसका पुत्र येआथेराई. 22 कोहाथ के पुत्र:उसका पुत्र अम्मीनादाब, उसका पुत्र कोराह,उसका पुत्र अस्सिर, 23 उसका पुत्र एलकाना,उसका पुत्र एबीआसफ़, उसका पुत्र अस्सिर, 24 उसका पुत्र ताहाथ, उसका पुत्र उरीएल,उज्जियाह उसका पुत्र, शाऊल उसका पुत्र. 25 एलकाना के पुत्र ये थे:आमासाई, अहीमोथ, 26 उसका पुत्र एकानाह, एलकाना के पुत्र थे ज़ोफ़ाई,उसका पुत्र नाहाथ, 27 उसका पुत्र एलियाब,उसका पुत्र येरोहाम,उसका पुत्र एलकाना, 28 शमुएल के पुत्र:उनका पहलौठा पुत्र योएल,दूसरा अबीयाह. 29 मेरारी के पुत्र:माहली, उसका पुत्र लिबनी,उसका पुत्र शिमेई, उसका पुत्र उज्जाह, 30 उसका पुत्र शिमिया, उसका पुत्र हाग्गियाहऔर उसका पुत्र असाइयाह. 31 निम्न लिखित पुरुष वे हैं, जिन्हें दावीद ने याहवेह के भवन में संदूक की स्थापना के बाद आराधना में गाने की जवाबदारी सौंप रखी थी. 32 ये येरूशलेम में शलोमोन द्वारा याहवेह का भवन बनाए जाने तक, मिलनवाले तंबू के सामने आराधना-संगीत के द्वारा सेवा करते थे. वे अपने पद के अनुसार ही यह सेवा किया करते थे. 33 सेवा के लिए चुने गए उन व्यक्तियों और उनके पुत्रों के नाम इस प्रकार है: कोहाथ के पुत्रों में से:गायक, हेमान,जो योएल का पुत्र, शमुएल का पुत्र था, 34 जो एलकाना का, जो येरोहाम का,जो एलिएल का, जो तौआह का, 35 जो सूफ़ का, जो एलकाना का,जो माहाथ का, जो आमासाई का, 36 जो एलकाना का, जो योएल का,जो अज़रियाह का, जो ज़ेफनियाह का, 37 जो ताहाथ का, जो अस्सिर का,एबीआसफ़ का, जो कोराह का, 38 जो इज़हार का, जो कोहाथ का,जो लेवी का, जो इस्राएल का पुत्र था. 39 हेमान का सहकर्मी आसफ उसके दाएं पक्ष में खड़ा रहता था, जो वस्तुतःबेरेखियाह का पुत्र, शिमिया का पुत्र था. 40 जो मिखाएल का पुत्र था, जो बासेइयाह का,जो मालखियाह का, 41 जो एथनी का,जो ज़ेराह का, जो अदाइयाह का, 42 जो एथन का, जो ज़िम्माह का,जो शिमेई का, 43 जो याहाथ का,जो गेरशोम का, जो लेवी का पुत्र था. 44 उनके बाएं पक्ष में उनके संबंधी, मेरारी-वंशज खड़े हुआ करते थे:कीशी का पुत्र एथन, जो अबदी का,जो मल्लूख का, 45 जो हशाबियाह का,जो अमाज़्याह का, जो हिलकियाह का, 46 जो आमज़ी का, जो बानी का,जो शेमर का, 47 जो माहली का,जो मूशी का, जो मेरारी का,जो लेवी का पुत्र था. 48 लेवी, उनके संबंधी, मिलनवाले तंबू और परमेश्वर के भवन संबंधी सेवा के लिए चुने गए थे. 49 मगर अहरोन और उसके पुत्र वेदी पर होमबलि चढ़ाते और धूप वेदी पर धूप जलाते, परम पवित्र स्थान संबंधित कार्य और परमेश्वर के सेवक मोशेह के आदेश अनुसार इस्राएल के लिए प्रायश्चित किया करते थे. 50 ये अहरोन के वंशज थे:उसका पुत्र एलिएज़र, उसका पुत्र फिनिहास,उसका पुत्र अबीशुआ, 51 उसका पुत्र बुक्की,उसका पुत्र उज्जी, ज़ेराइयाह. 52 उसका पुत्र मेराइओथ, उसका पुत्र अमरियाह,उसका पुत्र अहीतूब, 53 उसका पुत्र सादोकऔर उसका पुत्र अहीमाज़ था. 54 उनकी सीमाओं ही के भीतर, उनके शिविरों के आधार पर उनके उपनिवेश इस प्रकार थे मतपत्रों के आधार पर सर्वप्रथम स्थान अहरोन के पुत्रों के परिवार को प्राप्त हुआ था. (अहरोन-वंशजों को जो कोहाथि कुल के थे, क्योंकि चिट्ठी डालकर वे ही इसके लिए पहले स्थान के लिए चुने गए थे): 55 इन्होंने उन्हें यहूदिया में हेब्रोन क्षेत्र दे दिया साथ ही इसके आस-पास के चरागाह भी. 56 (किंतु नगर के बीच के खेत और इसके गांव उन्होंने येफुन्नेह के पुत्र कालेब को दे दिए.) 57 अहरोन के पुत्रों को उन्होंने शरण शहर दे दिए: हेब्रोन, लिबनाह और इसकी सभी चरागाह, 58 हिलेन और देबीर, 59 आशान, युताह और बेथ-शेमेश और उनकी चरागाह, 60 तब बिन्यामिन गोत्र की सीमा से गिबियोन, इसके चरागाहों से इसके चरागाहों समेत गेबा, अलेमेथ, अनाथोथइसके सभी उनके ये सभी नगर उनके गोत्रों के अधिकार में हमेशा ही बने रहे. ये कुल तेरह नगर थे. 61 तब कोहाथ की शेष संतान को ये चिट्ठी डालकर बांट दिए गए. परिवार के गोत्र से, अर्धकुल से, मनश्शेह के आधे गोत्र से, दस नगर. 62 गेरशोम के पुत्रों को उनके परिवार के अनुसार इस्साखार के गोत्र में से, आशेर के गोत्र में से, नफताली के गोत्र में से और बाशान में मनश्शेह के गोत्र में से तेरह नगर प्रदान किए गए. 63 मेरारी वंशजों को उनके कुलों के अनुसार रियूबेन के, गाद के और ज़ेबुलून के कुलों से बारह नगर बांटे गए. 64 इस प्रकार इस्राएल वंशजों को वे नगर दे दिए, जिनमें चरागाह भी थे. 65 यहूदाह गोत्र के कुलों से उन्होंने चिट्ठियों द्वारा शिमओन वंश के कुलों और बिन्यामिन वंश के कुलों को ये नगर, जिनका उल्लेख किया जा चुका है, दे दिए. 66 कोहाथ वंश के कुछ परिवारों के पास एफ्राईम गोत्र की सीमा में के कुछ नगर थे. 67 उन्होंने इन्हें ये शरण शहर दे दिए: एफ्राईम के पर्वतीय क्षेत्र का शेकेम और इसके चरागाहों के साथ गेज़ेर, 68 योकमेअम, बेथ-होरोन, 69 चरागाहों के साथ अय्जालोन, चरागाहों के साथ गथ-रिम्मोन. 70 तब मनश्शेह के आधे गोत्र में से चरागाहों के साथ ऐनर और चरागाहों के साथ बिलआम. 71 मनश्शेह के अर्ध-गोत्र में से गेरशोन-वंशजों कोचरागाहों के साथ बाशान क्षेत्र में गोलान और चरागाहों के साथ अश्तारोथ; 72 इस्साखार के गोत्र में से चरागाहों के साथ के देश, चरागाहों के साथ दाबरथ, 73 चरागाहों के साथ रामोथ, चरागाहों के साथ आनेम; 74 आशेर के गोत्र से चरागाहों के साथ माशाल, चरागाहों के साथ अबदोन, 75 चरागाहों के साथ हूक्कोक और चरागाहों के साथ रेहोब; 76 नफताली के गोत्र में से चरागाहों के साथ गलील में केदेश, चरागाहों के साथ हम्मोन और चरागाहों के साथ किरयथियों. 77 मेरारी-वंशज शेष लेवियों को:ज़ेबुलून के गोत्र में से चरागाहों के साथ रिम्मोन, चरागाहों के साथ ताबोर; 78 और यरदन पार येरीख़ो में यरदन के पूर्वी तट पर रियूबेन के गोत्र में से चरागाहों के साथ बेज़र, जो बंजर भूमि में था, चरागाहों कि साथ यहत्स, 79 चरागाहों के साथ केदेमोथ और चरागाहों के साथ मेफाअथ; 80 गाद के गोत्र में से चरागाहों के साथ गिलआद में रामोथ, चरागाहों के साथ माहानाईम, 81 चरागाहों के साथ हेशबोन और याज़र.
In Other Versions
1 Chronicles 6 in the ANTPNG2D
1 Chronicles 6 in the BNTABOOT
1 Chronicles 6 in the BOHNTLTAL
1 Chronicles 6 in the BOILNTAP
1 Chronicles 6 in the KBT1ETNIK
1 Chronicles 6 in the TBIAOTANT