Ezekiel 32 (BOHCV)
1 बारहवें वर्ष के, बारहवें माह के पहले दिन, याहवेह का वचन मेरे पास आया: 2 “हे मनुष्य के पुत्र, मिस्र के राजा फ़रोह के बारे में एक विलापगीत लो और उसे सुनाओ:“ ‘जाति-जाति के लोगों के बीच तुम एक सिंह की तरह हो;समुद्र में तुम एक विशाल और विलक्षण प्राणी की तरह हो,तुम अपने सोतों में मजा लेते,पांव से पानी को मथते,और सोतों को कीचड़ से भर देते हो. 3 “ ‘परम प्रधान याहवेह का यह कहना है:“ ‘लोगों की एक बड़ी भीड़ के साथमैं तुम पर अपना जाल फेंकूंगा,और वे तुम्हें मेरे जाल में ऊपर खींच लेंगे. 4 मैं तुम्हें भूमि पर फेंक दूंगा,और खुले मैदान में तुम्हें पटक दूंगा.मैं आकाश के सब पक्षियों को तुम पर बसेरा करने दूंगाऔर बंजर भूमि के सारे पशु तुम्हें भकोसकर खा जाएंगे. 5 मैं तुम्हारा मांस पर्वतों पर बिखरा दूंगाऔर घाटियों को तुम्हारे बचे अंगों से भर दूंगा. 6 मैं तुम्हारे बहते हुए खून सेपर्वतों तक की भूमि को भीगा दूंगा,और घाटियां तुम्हारे मांस से भर जाएंगी. 7 जब मैं तुम्हें सूंघकर निकालूंगा तब मैं आकाश को ढांक दूंगाऔर उसके तारों को अंधेरा कर दूंगा;मैं सूर्य को एक बादल से ढांक दूंगा,और चंद्रमा अपना प्रकाश न देगा. 8 आकाश के सब चमकते ज्योतियों कोमैं तुम्हारे लिये अंधेरा कर दूंगा;मैं तुम्हारे देश पर अंधकार ले आऊंगा, प्रभु याहवेह की वाणी है! 9 जब जाति-जाति के लोगों के बीच,और उन देशों के बीच जिसे तुम नहीं जानते,मैं तुम्हारे ऊपर विनाश लाऊंगा, तब मैं बहुतों के मन को व्याकुल करूंगा. 10 जब मैं उनके सामने अपनी तलवार चलाऊंगा,तब मैं बहुत से लोगों को तुमसे भयभीत कराऊंगा,और उनके राजा तुम्हारे कारण अत्यधिक भय से कांपेंगे.तुम्हारे पतन के दिनउनमें से हर एक अपने जीवन के लियेहर क्षण कांपेगा. 11 “ ‘क्योंकि परम प्रधान याहवेह का यह कहना है:“ ‘बाबेल के राजा की तलवारतुम्हारे ऊपर चलेगी. 12 मैं शक्तिशाली लोगों की तलवार सेतुम्हारे उपद्रवी लोगों को मरवाऊंगा—ये शक्तिशाली लोग सब जातियों में सबसे अधिक निर्दयी हैं.वे मिस्र के अहंकार को चकनाचूर कर देंगे,और उसके सब उपद्रवी लोग नाश कर दिये जाएंगे. 13 मैं उसके सब पशुओं कोजलाशयों के किनारे से नष्ट कर दूंगाजिससे पानी मनुष्य के पांव से मथकर गंदा न होया पशुओं के खुर से वहां कीचड़ न हो. 14 तब मैं उसके पानी को साफ कर दूंगाऔर उसके सोतों से पानी को तेल की तरह बहाऊंगा,परम प्रधान याहवेह की घोषणा है. 15 जब मैं मिस्र देश को उजाड़ दूंगाऔर देश से सब चीज़ों को छीन लूंगा,जब मैं उन सबको मारूंगा, जो वहां रहते हैं,तब वे जानेंगे कि मैं याहवेह हूं.’ 16 “यह वह विलापगीत है, जिसे वे उसके लिये गाएंगे. जनताओं की बेटियां इसे गाएंगी; मिस्र देश और उसके सब उपद्रवी लोगों के लिये वे इसे गाएंगी, परम प्रधान याहवेह की घोषणा है.” 17 बारहवें वर्ष के, पहले माह के पन्द्रहवें दिन, याहवेह का वचन मेरे पास आया: 18 “हे मनुष्य के पुत्र, मिस्र देश के उपद्रवी लोगों के लिये शोक मनाओ और उसे तथा शक्तिशाली जाति के बेटियों को उन लोगों के साथ पृथ्वी को सौंप दो, जो नीचे कब्र में जाते हैं. 19 उनसे कहो, ‘क्या तुम दूसरों की अपेक्षा ज्यादा कृपापात्र हो? नीचे जाकर खतना-रहितों के बीच लेट जाओ.’ 20 वे उन्हीं के बीच गिरेंगे, जो तलवार से घात किए गये हैं. तलवार म्यान से निकाली गई है; उसे उसके सब उपद्रवी लोगों के साथ घसीटकर ले जाया जाए. 21 मृतकों के राज्य के भीतर से ही शक्तिशाली अगुए मिस्र और उसके साथ वालों के बारे में कहेंगे, ‘वे नीचे आ गये हैं और वे उन खतना-रहित लोगों के साथ पड़े हैं, जो तलवार से मारे गये हैं.’ 22 “अश्शूर वहां अपनी पूरी सेना के साथ है; वह अपने सब मारे गये लोगों की कब्रों से घिरी हुई है, वे सब जो तलवार से मारे गये हैं. 23 उनकी कब्र गड्ढों के गहराइयों में हैं और उसकी सेना उसकी कब्र के चारों ओर लेटी हुई है. वे सब जिन्होंने जीवितों के देश में आतंक फैलाया था, घात किए गये हैं; वे सब तलवार से मारे गये हैं. 24 “एलाम वहां है, और उसके सब उपद्रवी लोग उसकी कब्र के चारों ओर हैं. वे सब तलवार से मारे गये हैं, जिन्होंने जीवितों के देश में आतंक फैलाया था, वे सब नीचे पृथ्वी में खतना-रहित चले गये हैं. वे उनके साथ ही लज्जित हैं, जो नीचे कब्र में जाते हैं. 25 मारे गये लोगों के बीच उसके लिये एक बिछौना बनाया गया है, और उसके सब उपद्रवी लोग उसकी कब्र के चारों तरफ हैं. ये सबके सब खतना-रहित लोग हैं और तलवार से मारे गये हैं. क्योंकि जीवितों के देश में उनका आतंक फैला था, इसलिये वे उनके साथ ही लज्जित हैं, जो नीचे कब्र में जाते हैं; उन्हें मारे गये लोगों के बीच रखा गया है. 26 “मेशेख और तूबल वहां हैं, और उनके उपद्रवी लोग उनकी कब्रों के चारों तरफ हैं. उनमें से सब खतना-रहित हैं और तलवार से मारे गये हैं क्योंकि उन्होंने जीवितों के देश में अपना आतंक फैलाया था. 27 पर वे मरे हुए उन पुराने योद्धाओं के साथ नहीं पड़े हैं, जो अपने युद्ध के हथियारों के साथ मृतकों के राज्य में नीचे गये—उनकी तलवारें उनके सिर के नीचे रखी थी और उनके ढाल उनकी हड्डियों पर पड़े थे—यद्यपि ये योद्धा भी जीवितों के देश को आतंकित किए थे. 28 “हे फ़रोह, तुम्हें भी टुकड़े-टुकड़े कर दिया जाएगा और तुम भी उन खतना-रहितों के बीच पड़े रहोगे, जो तलवार से मारे गये हैं. 29 “एदोम, उसके राजा और उसके सब राजकुमार वहां हैं; शक्तिशाली होने के बावजूद, वे उनके साथ पड़े हैं, जो तलवार से मारे गये हैं. वे उन खतना-रहितों के साथ पड़े हैं, जो नीचे कब्र में जाते हैं. 30 “उत्तर दिशा के सारे राजकुमार और सारे सीदोनी भी वहां हैं; अपनी शक्ति से आतंक फैलाने के बावजूद, कलंकित होकर वे मारे गये लोगों के साथ कब्र में चले गये. वे खतना-रहित दशा में उन लोगों के साथ पड़े हुए हैं, जो तलवार से मारे गये हैं और उनके साथ ही लज्जित हैं, जो नीचे कब्र में जाते हैं. 31 “फ़रोह—वह और उसकी सारी सेना—उन्हें देखेगी और उसे अपने उन सारे उपद्रवी लोगों के बारे में सांत्वना मिलेगी, जो तलवार से मारे गये थे, परम प्रधान याहवेह की घोषणा है. 32 यद्यपि मैंने जीवितों के देश में फ़रोह का आतंक फैला दिया था, फिर भी वह और उसके सब उपद्रवी लोग उन खतना-रहितों के बीच पड़े रहेंगे, जो तलवार से मारे गये हैं, परम प्रधान याहवेह की घोषणा है.”